अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- किराना के अलावा अन्य प्रकार के व्यवसाय करने वाले दुकानदार लंबे समय से अलग अलग प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधियों से भी उन्हें तगड़ा झटका लग रहा है। न सिर्फ अकबरपुर, बल्कि जिले की प्रमुख व बड़ी बाजार शहजादपुर में समस्याएं ही समस्याएं हैं। सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। पार्किंग की सुविधा न होने से दुकानों के सामने ही आड़े तिरछे वाहन लोग खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसका प्रतिकूल प्रभाव जहां कारोबार पर पड़ता है, तो वहीं खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है। दूसरी बड़ी समस्या शौचयालय व पेयजल की है। शौचालय की समुचित व्यवस्था न होने से सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है। कभी कभी तो उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पेय...