अंबेडकर नगर, मई 28 -- अम्बेडकरनगर। जनपद गठन के बाद ही अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर तमसा नदी के किनारे राजकीय उद्यानपार्क का निर्माण कराया गया था। अब जनपद गठन के तीन दशक पूरे होने को हैं, लेकिन अब तक पार्क में व्यवस्थाएं बेहतर किए जाने को लेकर पूरी तरह से गंभीरता नहीं दिखाई जा सकी है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न तो बोटिंग की व्यवस्था है और न ही ओपन जिम की। झूले तो हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर पुराने व जर्जर हैं। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, तो देखरेख के अभाव में शौचालय का समुचित प्रयोग लोग नहीं कर पाते। इससे सबसे अधिक मुश्किल महिलाओं को होती है। बेंच तो लगी हैं, लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं, जो पुरानी हैं और क्षतिग्रस्त हैं। इससे बुजुर्गों को दिक्कत उठानी पड़ती है। बेहतर सफाई न होने से आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना पड़ता है। प्र...