अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अकबरपुर बस स्टेशन का पूर्वांचल में राजस्व के मामले में महत्वपूर्ण स्थान है। आसपास के जनपदों की तुलना में सबसे अधिक राजस्व देने वाला अकबरपुर बस स्टेशन लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेड़े में 107 बस होने के बाद भी पर्याप्त चालक व परिचालक नहीं हैं। चालक के 95 व परिचालक के 83 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। इससे तैनात चालक व परिचालक पर वर्क लोड अधिक है। इसके अलावा चालक व परिचालकों के लिए परिसर में विश्रामालय नहीं है। इससे थकान दूर करने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानाभाव से जूझ रहे अकबरपुर बस स्टेशन परिसर में बसें न खड़ी होकर ज्यादातर बस परिसर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी होती हैं, जिससे प्रत्येक समय अकबरपुर टांडा मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। परिसर में न त...