अंबेडकर नगर, जून 13 -- अम्बेडकरनगर। बारिश का मौसम करीब हैं। ऐसे में जर्जर व बदहाल सड़कें भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हालांकि सभी जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की बात जरूर कही जा रही, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। दो दर्जन से अधिक प्रमुख मार्ग ऐसे हैं, जो क्षतिग्रस्त हैं और गड्ढों में तब्दील हैं। संबंधित मार्ग से प्रतिदिन औसतन लगभग सवा लाख लोग आवागमन करते हैं। विगत वर्ष बारिश के मौसम में संबंधित मार्ग पर दो दर्जन से अधिक मार्ग हादसे हुए थे। इतना ही नहीं, अकबरपुर में भी आधा दर्जन ऐसे मार्ग हैं, जो क्षतिग्रस्त हैं। अकबरपुर के अयोध्या मार्ग समेत आधा दर्जन ऐसे स्थान हैं, जहां की सड़कें तो बेहतर हैं, लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हल्की सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है। तेज बारिश होने पर घुटने तक पा...