अंबेडकर नगर, अगस्त 19 -- आलापुर तहसील क्षेत्र के माझा कम्हरिया, कम्हरिया व अराजी देवारा के अलावा टांडा तहसील क्षेत्र के माझा अवसानपुर, माझा मुबारकपुर, नेहरूनगर, माझा उल्टहवा समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार हो रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में संबंधित गांवों के लोगों को परेशानी हो सकती है। यदि कटान की बात की जाए, तो सबसे अधिक कटान आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया व माझा कम्हरिया में होती है। इस बार भी बीते एक पखवाड़ा में लगभग एक दर्जन किसानों का 20 बीघा खेत कटान के चलते सरयू नदी में समा चुका है। बाढ़ की बढ़ती आशंका के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। न तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुचारु रूप से कराया जा रहा है और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्...