अंबेडकर नगर, जुलाई 4 -- अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक तो है, लेकिन अक्सर किसी न किसी ग्रुप का रक्त समाप्त ही रहता है। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की क्षमता 300 यूनिट है, लेकिन मौजूदा समय में मात्र 50 यूनिट ही ब्लड है। इसके अलावा जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैक में प्लाज्मा व प्लेटलेट्स कंपोनेंट की उपलब्धता नहीं होती है। कारण यह कि स्थानाभाव के चलते यहां मशीन नहीं लग पा रही है। इसी का नतीजा है कि मरीजों व तीमारदारों को इसके लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर तक की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ता है। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में साफ सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट है, लेकिन यहां भी अक्सर ब्लड की कमीं ही रहती है। अकबरपुर के पटेलनगर व जौहरडीह में निजी ब्लड ब...