अंबेडकर नगर, जुलाई 11 -- जिले की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होता है। टंकियों की देखरेख के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के इंतजाम के तौर पर टंकी के चारों तरफ लोहे की जाली का बैरीकेडिंग किया गया है। हालांकि हर स्थान पर ऐसा नहीं है। साफ सफाई का कोई बेहतर इंतजाम नहीं रहता। जिले में जर्जर हो चुकी आधा दर्जन टंकियों को गिराकर उनका निर्माण कराया जा रहा है, या फिर उनका निर्माण पूरा हो चुका है। टंकियों की साफ सफाई समय समय पर किए जाने का दावा तो किया जाता है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार टंकियों की सफाई नियमित तौर पर नहीं होती है। टंकियों को भरने के लिए पंपिंग सेट लगाए गए हैं। हालांकि कई बार जलापूर्ति समय से नहीं हो पाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। टंकियों पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों ...