अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का पक्के आवास में रहने का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है। लेकिन पात्रों को इसका बेहतर तरीके से लाभ नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्र के पात्रों को हो रही है। दरअसल योजना के तहत आवेदन करने की सुविधा पंचायत भवन में दी गई है, लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते पात्रों को दौड़ लगानी पड़ती है। कभी-कभी तो उन्हें ब्लॉक व तहसील मुख्यालय तक जाना पड़ता है। तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत के 700 से अधिक लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने योजना के तहत पहली या फिर दूसरी किस्त की राशि तो ले ली है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक नहीं पूरा किया। ऐसे में उन्हें नोटिस तो दी गई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सका है। जलालपुर नगर पालिका क्...