अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- महिला अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। मई माह में अम्बेडकरनगर बोले में महिला अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। हालांकि लगभग सात माह गुजर जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जनपद न्यायालय में परिसर में एक तरफ जहां शौचालय की समस्या लंबे समय से बनी है, तो वहीं पेयजल की भी दिक्कत है। महिला अधिवक्ताओं की संख्या में तो लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन इसके अनुरूप उन्हें सुविधा प्रदान करने की सुध नहीं है। महिलाओं द्वारा लंबे समय से जनपद न्यायालय परिसर में महिला चिकित्सक की तैनाती किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। महिला अधिवक्ताओं के लिए न तो अलग से चैंबर है और न ही कॉमन रूम का ही निर्माण कराया जा सका है। अधिवक्ता प्रोटक्शन का लाभ दिलाए जाने की म...