अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- बरसात खत्म हो चुकी है। बावजूद जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। नालों व नालियों की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र के पुराने नालों में से ज्यादातर क्षतिग्रस्त हैं। इन्हें दुरुस्त कराने की मांग समय-समय पर उठती रहती है। जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से शिकायत दर्ज कराई जाती है। आश्वासन तो मिलता है, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। नए नालों के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नालों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं दिया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि निर्माण के कुछ ही दिन बाद ही नाले क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। जिले में कहीं भी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। ऐसे में शहर का गंदा पानी नालों स...