अंबेडकर नगर, जून 28 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर में स्थित रेलवे क्रासिंग पर जहां एक फ्लाईओवर है, तो वहीं जिले में लगभग डेढ़ दर्जन अंडर पास का निर्माण है। फ्लाईओवर पर कई स्थानों पर गड्ढे हैं, तो कहीं कहीं क्षतिग्रस्त भी है। इस ़फ्लाईओवर से होकर प्रतिदिन छोटे बड़े लगभग पांच हजार वाहन गुजरते हैं। संबंधित फ्लाईओवर के नीचे जगह जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे लोगों को सुचारु आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फ्लाई आवेर की रिटर्निंग वॉल के चलते अकबरपुर बस स्टेशन के निकट अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। प्रतापपुर चमुर्खा के निकट रेलवे क्रासिंग के पर बने अंडर पास पर बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है। इससे लगभग दो दर्जन गांव की 25 हजार की आबादी को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सिझौली अंडरपास के निकट न सिर्फ जलभराव होता है, बल्...