अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- मौजूदा समय में नवरात्र पर्व चल रहा है। आगामी दिनों में दशहरा, दुर्गा पूजा व दीपावली पर्व भी है। इसे देखते हुए खरीदारी के लिए लोगों का संबंधित बाजारों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले की प्रमुख बाजार शहजादपुर में भी लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है। इसके बाद भी शहजादपुर जैसी बाजार को छुट्टा जानवरों से मुक्त कराने को लेकर जिम्मेदार कदम नहीं उठा रहे हैं। छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए लंबे समय से अभियान भी नगर पालिका प्रशासन नहीं चला सका है। आवारा पशुओं के आतंक से एक तरफ जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, तो वहीं इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। शहजादपुर चौक हो या फिर दाल मंडी व सब्जी मंडी। प्रत्येक जगह छुट्टा जानवरों को आसानी से देखा जा सकता है। इससे सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को ह...