अंबेडकर नगर, सितम्बर 6 -- मौजूदा समय में तेजी से बदल रहे मौसम के बीच तापमान में भी उतार चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में डेंगू, मलेरिया, डायरिया व वॉयरल फीवर जैसे संक्रामक रोगों ने भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ते संक्रामक रोगों का एक बड़ा कारण साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान न दिया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र की बात दूर, जिला मुख्यालय पर ही साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी है। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए न तो एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फॉगिंग ही की जाती है। संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने का दायरा भी सीमित है। जलभराव के चलते भी संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका लगातार बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिला अस्पताल में डेंगू का बेहतर तरीके से इलाज न होने की व्यवस्...