अंबेडकर नगर, अगस्त 30 -- बोले अम्बेडकरनगर- चित्र परिचय-26एएमबीपी1-जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद महिला व पुरुष कलाकार। प्रमुख समस्या जिले में ऑडिटोरियम व संसाधनों का न होना है। अम्बेडकरनगर जनपद को गठित हुए लगभग तीन दशक हो गए, लेकिन अब तक रंगमंच कलाकारों के लिए एक अदद ऑडिटोरियम की स्थापना नहीं हो सकी है। लंबे समय से प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कम से कम एक ऑडिटोरियम की स्थापना किए जाने की मांग चली आ रही है। जिम्मेदारों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाती है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों की प्रतिभा निखारने के लिए भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्हें प्रतिभा दिखाने के लिए कोई बेहतर प्लेटफार्म नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला कलाकारों को सुरक्षा प्रदान करने के ...