अंबेडकर नगर, जून 12 -- अम्बेडकरनगर। 21 मई से शुरू हुआ समर कैंप 10 जून को संपन्न हो गया। 1582 परिषदीय स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों में भी समर कैंप का आयोजन हुआ। कहीं इसे लेकर गंभीरता दिखाई गई, तो कहीं महज औपचारिकता तक ही समर कैंप सीमित होकर रह गया। ग्रामीण क्षेत्रों में समर कैंप बहुत अधिक प्रभावी नहीं रहा। प्रचार प्रसार की कमीं का असर समर कैंप पर साफ दिखा। शहरी क्षेत्रों में तो फिर भी समर कैंप के प्रति छात्रों व अभिभावकों ने उत्सुकता दिखाई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अभिभावक इसे लेकर गंभीर नहीं दिखे। इसी का नतीजा रहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ज्यादातर परिषदीय व निजी स्कूलों में छात्रों की संख्या संतोषजनक नहीं रही। समर कैंप के दौरान कुछ स्कूलों से जहां धन उगाही की शिकायतें सामने आईं, तो वहीं साफ सफाई व पेयजल की समुचित सुविधा...