अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से जीएसटी दर में कमीं किए जाने के संकेत ने जिले के व्यावसायियों में नई उम्मीद जगा दी है। व्यापारियों का मानना है कि यदि जीएसटी दर में कमीं होती है, तो इसका सीधा लाभ उन्हें मिलेगा। दरअसल लंबे समय से जीएसटी दर में कमीं लाए जाने के लिए व्यापारियों के अलग अलग संगठन आंदोलनरत हैं। जीएसटी दर में वृद्धि होने से सामान के दाम महंगे हो जाते हैं। इससे लोग परंपरागत बाजारों से खरीदारी न कर ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक जोर दे रहे हैं। जीएसटी की बढ़ती दर, परिवहन का बढ़ता खर्च, ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ते प्रचलन ने परंपरागत व्यावसायियों की कमर तोड़ दी है। इसका प्रतिकूल प्रभाव परंपरागत बाजारों पर भी पड़ने लगा है। इसी का नतीजा है कि दिन प्रतिदिन परंपरागत बाजार की चमक कम होने लगी है। कारोबारियों का मानना है क...