अंबेडकर नगर, अक्टूबर 17 -- शिवबाबा व श्रवणक्षेत्र धाम को पर्यटकस्थल घोषित किया गया है। शिवबाबा परिसर में कुछ बाउंड्रीवाल का निर्माण तो हुआ है, जबकि कुछ बाकी है। बाउंउ्रीवाल चारों तरफ से न होने से अक्सर छुट्टा जानवर परिसर में पहुंच जाते हैं। इससे श्रद्धालुओं को कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। श्रवणक्षेत्र धाम की तरफ जाने वाले मार्ग क्षतिग्रस्त है। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कलेक्ट्रेट के निकट योग व चिल्ड्रेन पार्क का तो निर्माण कराया गया है, लेकिन इनकी बेहतर तरीके से देखभाल करने की सुध जिम्मेदारों को नहीं है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित राजकीय उद्यान पार्क की दशा भी ठीक नहीं है। यहां बोटिंग की कोई सुविधा नहीं है। ज्यादातर झूले क्षतिग्रस्त हैं, जिससे बच्चों को मायूसी हाथ लगती है। बारिश होने की...