अंबेडकर नगर, जुलाई 29 -- मौजूदा समय में बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में जगह जगह जलभराव होने व बेहतर साफ सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे संचारी रोग मलेरिया, डायरिया जैसे रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसके बाद भी सफाई व जलभराव जैसी समस्या को दूर करने की दिशा में कदम नहीं उठाया जा रहा है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकबरपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर दो के तीन मोहल्ले की लगभग आठ हजार की आबादी को जलभराव जैसी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। संचारी रोगों से निपटने के दावे तो बढ़ चढ़कर किए जाते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में ही जलभराव व गंदगी फैली हुई है। अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद का वार्ड नंबर दो ऐसा है, जहां की लगभग आठ हजार की आबादी लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रही है। इसके अलावा अकबरपुर अयोध्या मार्ग,...