अंबेडकर नगर, दिसम्बर 28 -- जन औषधि केंद्रों पर सभी प्रकार की दवाएं न उपलब्ध होने की समस्या को बोले अम्बेडकरनगर में बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। लेकिन अब तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया जा सका है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक भीटी व भियांव में जन औषधि केंद्र का संचालन नहीं प्रारंभ किया जा सका है। आबादी को देखते हुए जन औषधि केंद्र का संचालन 10 से बढ़ाकर कम से कम 25 किए जाने की जरूरत है। सरकारी अस्पताल के ज्यादातर चिकित्सक कई बार ऐसी दवाएं लिख देते हैं, जो न तो अस्पताल और न ही जन औषधि केंद्र पर ही मिलती हैं। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को खासी परेशानी होती है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरुआती दौर में हिचकोलें खाता केंेद्र अब तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सका है। जो औषधिक केंद्र संचालित हैं, वहां सभी प्रकार की दवाएं अक्...