अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- जिले में पीड़ितों को न्याय मिले, इसके लिए संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस के अलावा अधिकारी अपने कार्यालयों में जनसुनवाई करते हैं। अन्य माध्यमों से भी जनता की समस्या को सुना जाता है। हालांंकि पीड़ितों को कई बार मायूस होकर लौटना भी पड़ता है। कारण यह कि उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को न्याय मिलता है। लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिसका निस्तारण यह भी नहीं हो पाता है। थाना समाधान दिवस को और प्रभावी बनाए जाने की जरूरत है। भूमि विवाद व अन्य मामलों को निपटाने के लिए और गंभीरता की जरूरत है। जिससे कोई विवाद न होने पाए। जहां तक उच्चाधिकारियों का सवाल है तो वे अपने अपने कार्यालयों में जनसुनवाई कर जनता की समस्या को सुनते हैं और प्रभावी निस्तारण भी कराते हैं। यदि अन्य अधिकारी भी...