अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- नगर में छुट्टा जानवरों व कुत्तों का आतंक यूं तो कई स्थानों पर है लेकिन अकबरपुर सीएचसी व सब्जी मंडी क्षेत्र में इनका उत्पात काफी ज्यादा है। अकबरपुर सीएचसी के आसपास कुत्तों का जमावड़ा हर समय रहता है। लोगों के अलावा मरीजों पर यह अक्सर हमला कर देते हैं या फिर उन्हें दौड़ा लेते हैं। इससे लोगों के लिए स्थिति अत्यंत असहज हो जाती है। बीते तीन माह में करीब एक दर्जन लोग यहां कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। दूसरी तरफ सब्जी मंडी क्षेत्र में छुट्टा जानवर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। ये जानवर कभी झुंड में तो कभी इक्का-दुक्का सड़क पर टहलते रहते हैं। इससे मार्ग हादसे भी होते रहते हैं। बीते तीन माह में करीब डेढ़ दर्जन लोग छुट्टा जानवरों के हमले में घायल हो चुके हैं। अम्बेडकरनगर। अकबरपुर सीएचस...