अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय में वादकारियों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी निभाने वाली महिला अधिवक्ताओं को ही कई प्रकार की मूलभूत समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। परिसर में महिलाओं के लिए शौचालय है, उसकी भी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। महिला अधिवक्ताओं के लिए न तो अलग से चैंबर है और न ही उनके लिए कोई विशेष विश्राम स्थल। लो वोल्टेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, तो पेयजल की भी दिक्कत बनी हुई है। जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण तो है, लेकिन नियमित साफ-सफाई न होने से बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। परिसर में साफ सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में दिक्कत होती है। महिला अधिवक्ताओं का कहना है कि नालियों की बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराने व क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस...