अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर। खरीफ फसल की बोआई का कार्य शुरू हो गया है। धान की खेती के लिए अम्बेडकरनगर जनपद को उत्तर प्रदेश में अग्रणी जनपद में माना जाता है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन लाख 85 हजार किसान एक लाख 38 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल से अधिक में धान की खेती करते हैं। इन सबके बाद भी जिले में खाद की उपलब्धता बेहतर तरीके से नहीं होती है। जिले में कुल 111 न्याय पंचायत हैं। आदेश तो सभी न्याय पंचायत में एक एक समिति का संचालन का है, लेकिन जिले में 15 समितियां लंबे समय से बंद हैं। मात्र 96 न्याय पंचायत में ही एक एक समिति संचालित है। जिले में लगभग एक दशक से रैक प्वाइंट नहीं है। ऐसे में अम्बेडकरनगर के लिए रैक प्वाइंट अयोध्या व जौनपुर में है। इससे अक्सर जिले में खाद की कमीं हो जाती है। इसके अलावा बीज की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान...