अंबेडकर नगर, अगस्त 11 -- जिले की पांच तहसीलों में कई पुलियों व पुल का निर्माण है। लेकिन देखरेख के अभाव में एक दर्जन से अधिक पुलियों की सुरक्षा दीवार या तो क्षतिग्रस्त है या फिर वह पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं। ऐसे में अक्सर हादसे होते रहते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पांती मार्ग पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया से है। यहां करीब 20 हजार की आबादी आवागमन करती है। इसेक बाद भी इसे दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। दूसरी तरफ कई पुलियों की चौड़ाई कम है। ऐसे में वाहनों का आवागमन बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है। कई बार तो बड़े वाहनों के आ जाने से दोनों तरफ से आवाजाही ही ठप हो जाती है। बड़े वाहनों के घूमने से ठोकर लगने से पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र की कुछ पुलिया ऐसी हैं, जिसका अस्तित्व ही खतरे में है। ज्यादातर पुलियों व पुल के निकट स्पीड ब्रेकर...