अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- पावर कारपोरेशन का निजीकरण करने की प्रक्रिया के बीच संविदा कर्मचारियों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिले में 523 संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो काफी कम हैं। कर्मचारियों की कमीं के चलते अक्सर गड़बड़ी होने की दशा में उन्हें दूर करने में विलंब होता है, जिससे अक्सर संविदा कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। जिन 400 कर्मचारियों को पूर्व में हटा दिया गया था, उन्हें बहाल करने की मांग को लेकर समय समय पर धरना प्रदर्शन तो किया जाता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि जो कर्मचारी मौजूदा समय में काम कर रहे हैं, उन्हें प्रत्येक समय यह चिंता बनी रहती है कि अगले दिन उनकी नौकरी बची रहेगी या नहीं। भविष्य सुरक्षित न होने से उनमें प्रत्येक समय उहापोह की स्थिति बनी रहती है। अम्बे...