अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- लगभग पांच माह पूर्व एंबुलेंस सेवा के संचालन में आने वाली समस्याओं को बोले अम्बेडकरनगर में प्रकाशित किया गया था। उस समय जिम्मेदारों ने आश्वस्त किया था कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ज्यादातर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। समय पर निर्धारित स्थान पर एंबुलेंस का न पहुंचना कई बार समस्या का कारण बनती रहती है। इसके चलते मरीजों के तीमारदारों से एंबुलेंस कर्मचारियों के बीच अक्सर कहासुनी भी हो जाती है। एंबुलेंस के कर्मचारियों पर अक्सर फोन न उठाना या फिर उसे बिजी कर देने का आरोप लगता रहता है। इसकी शिकायत समय समय पर जिम्मेदारों से की भी जाती है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। और तो और कुछ एंबुलेंस तो ऐसी भी हैं, जिसमें प्राथमिक उपचार की समुचित सुविधाएं ही नहीं हैं। इस...