अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- जिले की ज्यादातर बाजारें अतिक्रमण का शिकार हैं। बाजारों में जगह जगह स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण होने से सड़क संकरी हो गई है। इससे लगभग प्रत्येक समय जाम की समसया बनी रहती है। इससे लोगों को जहां आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं इसका प्रतिकूल प्रभाव कारोबार पर भी पड़ रहा है। बाजार में जाम की समस्या से बचने के लिए ही लोग अब ऑनलाइन खरीदारी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। टांडा तहसील क्षेत्र की फत्तूपट्टी, बसखारी व चौक घंटाघर बाजार लंबे समय से अतिक्रमण का शिकार है। इन क्षेत्रों में कभी कभार अतिक्रमणरोधी अभियान तो चलता है, लेकिन इसमें महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। कभी गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। इसी प्रकार जिले की सबसे बड़ी व प्रमुख बाजार शहजादपुर भी पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार है। लगभग पंाच माह पूर्व इ...