अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- जिला मुख्यालय होने के बाद भी अकबरपुर में कहीं भी नगर पालिका द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते सड़क के किनारे ही जहां तहां लोग बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते हैं। ऐसा होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिले की प्रमुख व बड़ी बाजार में शामिल शहजादपुर में भी पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। इसके चलते यहां लगभग प्रत्येक समय लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। पार्किंग की व्यवस्था न होने से ही अब अवैध पार्किंग स्थापित होने लगी है। कलेक्ट्रेट के निकट कुछ लोगों ने सड़क के किनारे ही पार्किंग की व्यवस्था की है। यहां दो व चार पहिया वाहन खड़ा करने का बाकायदा रकम लिया जाता है। सड़क के किनारे होने के चलते अक्सर संबंधित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित होता रहता है। इसके अलावा टैक्सी हो या...