अंबेडकर नगर, मई 27 -- अम्बेडकरनगर। फुटपाथ वैसे तो पैदल चलने वालों के लिए होते हैं, लेकिन मौजूदा समय में फुटपाथ का उपयोग दुकान लगाने व वाहन चालक अवैध पार्किंग के रूप मेंकर रहे हैं। अतिक्रमणरोधी अभियान तो चलता है, लेकिन वह महज औपचारिकता भर ही रहता है। स्कूल व कॉलेजों के आसपास भी सड़क के किनारे पटरियों पर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। इससे सबसे अधिक मुश्किल छात्राओं को उठानी पड़ती है। कभी कभी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता है लेकिन वह महज छोटी अस्थाई दुकानों तक ही सीमित रहता है। कई प्रमुख क्षेत्रों में तो दुकान का आधा सामान ही पटरियों पर रहता है। इससे न संबंधित क्षेत्र में सड़क संकरी हो गई है। अकबरपुर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था न होने से फुटपाथ को ही अवैध तरीके से पार्किंग बना लिया गया है। जगह जगह आड़े तिरछे वाहन खड़े रहते हैं। इत...