अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- जिले में 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर का हाल बेहाल है। अकबरपुर के मोहसिनपुर मंसूरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन पूरी जर्जर हो चुका है। बारिश होने पर छत टपकती है। ज्यादातर पीएचसी पर शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। देखरेख के अभाव में ज्यादातर शौचालय निष्प्रयोज्य हो गए हैं। इससे सबसे अधिक दिक्कत महिला मरीजों को होती है। मरीजों के बैठने, पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था भी कई पीएचसी पर बेहतर नहीं है। स्वच्छता की स्थिति भी कई पीएचसी पर बदहाल रहती है। ज्यादातर पीएचसी में परिसर से लेकर भवन के अंदर तक गंदगी पसरी रहती है। कुछ ऐसा ही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है। कुछ सीएचसी ऐसे भी हैं, जहां साफ सफाई नहीं है, तो कहीं पर्याप्त दवाएं भी नहीं उपलब्ध हैं। आरोग्य मंदिर मरीजों की उम...