अंबेडकर नगर, अगस्त 20 -- तमसा नदी के तट पर बसा तमसा मार्ग कॉलोनी कई समस्याओं से जूझने को मजबूर है। यहां सबसे बड़ी समस्या जगह जगह नीचे तक लटके जर्जर केबल के मकड़ जाल हैं। अक्सर इनमें शार्ट सर्किट होता है, जिससे निकलने वाली चिंगारी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे को दावत देते खुले में रखा ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाली लगाए जाने की भी सुध जिम्मेदारों को नहीं है। तमसा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी कॉलोनी में पहुंच जाता है। इससे संबंधित क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जलभराव समस्या लंबे समय से बनी हुई है। न तो क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस्त कराया जा रहा और न ही आवश्यकतानुसार नई नालियों का निर्माण ही कराया जा रहा है। नियमित रूप से नालियों की सफाई न होने से भी यह समस्या बढ़ रही है। बोल...