अंबेडकर नगर, मई 23 -- अम्बेडकरनगर। बीते कुछ वर्ष से समुचित बारिश न होने से भूगर्भ जलस्तर कम हो रहा है। जलस्तर स्थिर रखने के लिए जल संचयन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन उसे जमीनी हकीकत देने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल, जनपद न्यायालय, जिला पंचायत कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय के भवन की छत पर जल संचयन की समुचित व्यवस्था है। हालांकि जो पुराने सरकारी भवन हैं, उनकी छत पर जल संचयन की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं, जिले में लगभग 900 तालाब हैं। इनमें से लगभग 300 तालाब ऐसे हैं, जिसमें लंबे समय से पानी नहीं डाला गया है। इससे जल संचयन के साथ साथ भूगर्भ जलस्तर को बनाए रखने की योजना को तगड़ा झटका लग रहा है। बजट न होने का हवाला देकर ग्राम प्रधान तालाब में पानी डालने से हाथ खड़ा कर देते हैं। समय समय पर संबंधित...