अंबेडकर नगर, अगस्त 2 -- जिले में एकमात्र ओपन जिम उपेक्षा का शिकार है। अकबरपुर से पांच किमी दूर अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर शिवबाबा के निकट स्थित ओपन जिम का संचालन लगभग तीन वर्ष पहले शुरू तो हुआ, लेकिन शहर से अधिक दूरी होने के चलते इसका समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पार्क की देखरेख के लिए यहां दो केयरटेकर की तैनाती है। यहां व्यायाम के लिए लगे उपकरणों में आधे से अधिक खराब हो चुके हैं। साफ सफाई व जलभराव समस्या लंबे समय से बनी हुई है। प्रकाश के लिए सोलर लाइट तो है, लेकिन उसकी बैट्री नदारद है। ऐसे में सूरज डूबने के साथ परिसर अंधेरे में डूब जाता है। परिसर में बड़ी बड़ी घास होने के चलते सांप व अन्य जहरीले जन्तुओं का भय बना रहता है। हालांकि यहां महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की स्थापना है तो पेयजल के लिए सबमर्सिबल लगा है। अकबरपुर स्थित राजकीय उ...