अंबेडकर नगर, मई 26 -- अम्बेडकरनगर। आधुनिकता के दौर में वॉटर कूलर ने प्याऊ का स्थान ले लिया है। पूर्व में प्रमुख चौराहों पर मिट्टी के बड़े बड़े घड़े में ठंडा पानी रखा जाता था। लेकिन वह दौर अब लगभग समाप्त हो चुका है। अब प्याऊ का स्थान वॉटर कूलर ने ले लिया है। यह अलग बात है कि देखरेख के अभाव में वॉटर कूलर बेहतर ढंग से संचालित नहीं हो रहे हैं। अकबरपुर के पुराने तहसील तिराहा, बस स्टेशन क्षेत्र, पटेलनगर तिराहा, दोस्तपुर चौराहा, पहितीपुर तिराहा, मालीपुर तिराहा, शहजादपुर चौक समेत कई अन्य प्रमुख चौराहों के अलावा प्रमुख बाजारों में पूर्व में जगह जगह मिट्टी के बड़े बड़े घड़े में ठंडा पानी रखा जाता था। इसके साथ मिठाई भी रखी जाती थी। राहगीर मिठाई खाते और पानी पीकर प्यास बुझाते थे, लेकिन हाइटेक होते माहौल के बीच अब ऐसे प्याऊ कहीं भी नहीं दिखते हैं। इनके स्था...