अंबेडकर नगर, दिसम्बर 3 -- अकबरपुर व जिले के अन्य प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में जाम की समस्या को लेकर लगभग छह माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर मुहिम के तहत प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। हालांकि अब तक यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए कोई खास पहल नहीं हो सका है। जिले की प्रमुख व बड़ी बाजार शहजादपुर को न तो अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा है और न ही पार्किंग की ही व्यवस्था की जा रही है। जिले के किसी भी चौराहे पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक लाइट नहीं लगी है। इसके अलावा जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मियों की भी तैनाती नहीं है। जिले में बीते कुछ समय से ई रिक्शा की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। अकबरपुर के शहजादपुर व बस स्टेशन क्षेत्र के अलावा अकबरपुर अयोध्या मार्ग सबसे अधिक जाम व...