अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- न सिर्फ अकबरपुर, बल्कि समूचे जिले की शान है शहजादपुर बाजार। यहां सराफा के अलावा लोहा मंडी, दाल मंडी, सब्जी मंडी भी है। कई बड़े बड़े शोरूम व शापिंग मॉल भी हैं। इसके बाद भी समूचा बाजार मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। समूचा बाजार अतिक्रमण का शिकार है। इसे हटाने के लिए महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे खरीदारी के लिए आने वाले लोग वाहनों को दुकान के सामने ही आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं। इससे भी सड़क संकरी हो जाती है, जिससे न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साफ सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। सब्जी मंडी व दाल मंडी में जगह जगह गंदगी आसानी से देखी जा सकती है। बोले अम्बेडकरनगर: शहजादपुर बाजार से कब्जा हटे,पार्किंग बने तो व्यापार बढ़े अम्बेडक...