अंबेडकर नगर, सितम्बर 21 -- जिले की सबसे बड़ी व प्रमुख बाजार शहजादपुर मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। सबसे बड़ी समस्या जाम की है। इसका बड़ा कारण बाजार में पार्किंग की सुविधा न होना है। पार्किंग न होने से बाजार में ही दुकान के सामने लोग आड़ा तिरछा वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसके अलावा शौचालय का निर्माण बाजार में नहीं है। इससे सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है। पेयजल की समुचित सुविधा नहीं है। वॉटर कूलर अक्सर खराब ही रहता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश होने की दशा में जलभराव हो जाता है। इससे महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आवगामन में होता है। बाजार में जगह जगह जर्जर केबल का मकड़जाल आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे केबल लगातार बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब है, जिन...