अंबेडकर नगर, अगस्त 29 -- नगर के प्रमुख इलाकों में से एक राबीबहाउद्दीनपुर में सबसे बड़ी समसया जलभराव की है। जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। पूरे मोहल्ले का गंदा पानी एक बड़े गड्ढे में नालियों के सहारे पहुंचता है। गड्ढे से गंदा पानी गलियों में बहता है। लोगों के घरों में घुस जाता है। साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि जगह जगह कूड़ा करकट का ढेर लगा हुआ है। नालियां ज्यादातर बजबजा रही हैं। इससे उठती दुर्गंध से एक तरफ जहां लोगों को कई प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो वहीं मच्छरों के साथ ही अन्य रोगाणुओं का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। मौजूदा समय में वॉयरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद भी साफ सफाई पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा ...