अंबेडकर नगर, नवम्बर 21 -- युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने की योजना जिले में पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। हालांकि जिले के तीन केंद्र पर ओ लेवल का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जा रहा है। यह तीनों ही केंद्र जिला मुख्यालय पर स्थित हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसका बेहतर तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका प्रचार प्रसार भी बेहतर तरीके से नहीं किया जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जानकारी ही नहीं हो पाती है कि कब प्रशिक्षण शुरू हुआ और कब समाप्त हो गया। कम्प्यूटर का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जो युवा आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वे इसके लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हें बार-बार संबंधित बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। अधिक से अधिक रोजगार हासिल करने के लिए सभी निजी संस्थानों व प्रतिष्ठानों पर कम्प्यूटर की अन...