अंबेडकर नगर, नवम्बर 24 -- आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को लेकर लगभग पांच माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर में समस्या प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इस संबंध में जिम्मेदारों से वार्ता की गई थी। तमाम आश्वासन के बाद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। बीते दिनों अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में अभियान तो चला, इसमें गंभीरता नहीं दिखाई गई। खेतों में लहलहाती फसलों को आवारा पशुओं का झुंड खेतों में पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों को बड़ी आर्थिक चपत लग रही है। शिकायत के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अकबरपुर के अलावा जिले के नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों के आसपास के क्षेत्र से आवारा पशुओं को हटाए जाने के निर्देश हैं, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता...