अंबेडकर नगर, नवम्बर 23 -- जिले के चार विद्युत वितरण खंड में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की सुध जिम्मेदारों को नहीं है। लगभग पांच माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर मुहिम के तहत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। संभावना थी कि कुछ समस्याएं निस्तारित होंगी, लेकिन अब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जा सका है जिससे समस्याओं का निस्तारण हो। समान कार्य, समान वेतन दिए जाने, नियमित किए जाने, निजीकरण प्रक्रिया को रोकने, शिकायत होने पर बगैर किसी जांच के संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ईपीएफ घोटाले की जांच की मांग को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। नियमित न होने से योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। कैशलेस स्वास्थ्...