अंबेडकर नगर, जून 30 -- अम्बेडकरनगर। बड़े वाहनों के लिए न तो जिले में कहीं पार्किंग की व्यवस्था है और न ही मंडी का ही निर्माण है। नतीजा यह है कि सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने की दशा में में उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। मंडी न होने से ट्रांसपोर्टरों को सामग्रियों का उचित दाम नहीं मिल पाता है। इन दोनों की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों के सामने सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर है। जिले में कहीं भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां बड़े वाहन खड़े किए जाएं। सामान्य दिनों में तो फिर भी ट्रांसपोर्टर इधर उधर वाहन खड़ा कर काम चला लेते हैं, लेकिन बारिश होने की दशा में उन्हें कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिले में प्रतिदिन औसतन दो सौ बड़े वाहन विभिन्न प्रकार की सामग्रियां लेकर दूसरे जनपद या फि...