अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में पूरी तरह से लापरवाही का माहौल है। लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने व मार्ग हादसों पर अंकुश पाने के लिए समय समय पर यातायात पुलिसकर्मियों के अलावा एआरटीओ व एआरएम कार्यालय की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। यह अलग बात है कि इसमें महज औपचारिकता ही निभाई जाती है। ज्यादातर अभियान सिर्फ शहरी क्षेत्र की सीमा में ही सीमित रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर तरीके से अभियान नहीं चलता है। ट्रिपलिंग पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है तो वहीं हेलमेट की अनिवार्यता भी नहीं सुनिश्चित हो पा रही है। जिले में कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र 10 ऐसे स्थान हैं, जिन्हें ब्लैक स...