अंबेडकर नगर, अप्रैल 28 -- अम्बेडकरनगर। उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने में कर्मचारियों की मनमानी बड़ी बाधक बन रही है। बिजली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अक्सर कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है। खंभे पर खुद चढ़ने के बजाए निजी लाइनमैन या फिर आउटसोर्सिंग से आए लाइनमैन को चढ़ा दिया जाता है। इसके अलावा ओवर लोडेड चल रहे ट्रांसफार्मर व बिजली उपकेंद्र भी उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने में बाधा पैदा कर रहे हैं। लंबे समय से इसमें सुधार की मांग की जा रही है। समय-समय पर बेहाल होकर उपभोक्ता धरना प्रदर्शन भी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा आमतौर पर उपभोक्ताओं को ही भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति के दौरान होने वाली गड़बड़ी को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराने का निर्देश तो...