अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- सरयू नदी के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होना शुरू हो गई है। लगभग प्रत्येक वर्ष सरयू नदी में जलस्तर में वृद्धि होने से आलापुर व टांडा के 23 ग्राम चपेट में आते हैं। इससे लगभग 48 हजार लोग प्रभावित होते हैं। इन दोनों ही क्षेत्र में कटान एक बड़ी समस्या प्रत्येक वर्ष सामने आती है। कटान रोकने के लिए अस्थाई तौर पर बम्बू व ट्री स्पर की व्यवस्था की जाती है, लेकिन वह पूरी तरह से कटान रोक पाने में नाकाफी साबित होते हैं। नतीजा यह होता है कि इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बाढ़ से आलापुर तहसील क्षेत्र के माझा कम्हरिया व अराजी देवारा में होता है। बाढ़ प्रभावितों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन तो लगातार ठोस कदम उठाता है, लेकिन इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अक्सर बाढ़ प्रभवितों को निराशा हाथ ...