अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- बोले अम्बेडकरनगर: बांस-बल्ली के सहारे हो रही शिवाजीनगर में बिजली आपूर्ति अकबरपुर की पॉश कालोनियों में से एक है शिवाजी नगर कॉलोनी। यहां की लगभग एक हजार आबादी को कई प्रकार की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। वैसे तो संबंधित क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने में जिम्मेदार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संबंधित क्षेत्र को बांस बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। बुरी तरह से जर्जर हो चुके बांस बल्ली अक्सर हल्की हवा चलने पर ही टूटकर गिर जाते हैं, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसके अलावा ज्यादातर केबल व तार पुराने व जर्जर हो चुके हैं। यह भी अक्सर टूटकर गिरा करते हैं। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्ब...