अंबेडकर नगर, नवम्बर 16 -- साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले सफाई कर्मचारी कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। न तो पुरानी पेंशन बहाल की जा रही है और न ही महंगाई के अनुसार उनके वेतन में ही वृद्धि हो रही है। आरोप यह भी है कि किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर न तो किसी प्रकार की जांच कराई जाती है और न ही नोटिस जारी की जाती है। सीधे कार्रवाई कर दी जाती है। कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो सफाई किट भी सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रही है। इन सबके बीच कई सफाई कर्मचारियों की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर सफाई कर्मचारी साफ सफाई के प्रति लापरवाह बने हैं। नियमित रूप से साफ सफाई न किए जाने से जगह-जगह कूड़ा करकट का ढेर लगा है। नालियों का गंदा पानी गलियों...