अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- बदतर प्रकाश व्यवस्था को लगभग छह माह पूर्व बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। तब से अब तक स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग, जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ता है। इस मार्ग पर ही लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। गौहन्ना चौराहा हो या फिर अकबरपुर अयोध्या मार्ग व बसखारी तथा इल्तिफातगंज मार्ग। इन सभी मार्ग पर या तो स्ट्रीट लाइटें खराब हैं या फिर क्षतिग्रस्त है। स्कूल व कॉलेजों के आसपास भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है। इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय मेडिकल कॉलेज के आसपास भी कई स्ट्रीट लाइट खराब हैं। कहीं-कहीं तो खराब हुई स्ट्रीट लाइट को उतार लिया गया है, लेकिन उसके स्थान पर नई लाइट नहीं लगाई जा सकी है तो और प्रमुख धार्मिक स्थलों व पर्यटकस्थलों...