अंबेडकर नगर, दिसम्बर 20 -- कुछ माह पूर्व पार्क की दुर्दशा की खबर बोले अम्बेडकरनगर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। उस समय जिम्मेदारों ने आश्वस्त किया था कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अब तक कोई विशेष कदम इस तरफ नहीं उठाया गया है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित जिले के एकमात्र राजकीय उद्यान पार्क में मोटर बोट की कोई सुविधा नहीं है तो शौचालय की साफ सफाई भी बेहतर नहीं है। फौव्वारा तो लगा है, लेकिन वह अक्सर खराब ही रहता है। प्रकाश व पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच नहीं हैं। साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। नतीजा यह है कि युवतियों व महिलाओं को कई प्रकार की कभी कभी दिक्कत उठानी पड़ती है। कलेक्ट्रेट के...