अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- आधुनिकता के दौर में स्टैंडर्ड मेनटेन करने के लिए लोग परिवार के साथ होटल व रेस्टोरेंट में पहुंचकर खाना पसंद करते हैं। हालांकि बीते कुछ वर्ष से जैसे जैसे महंगाई में तेजी से वृद्धि हो रही है, वैसे होटल व रेस्टोरेंट में पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी कम हो रही है। इससे होटल संचालकों के सामने कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। जीएसटी दर में वद्धि होने व महंगाई के चलते कभी कभी तो उनके सामने कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने में दिक्कत होती है। होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस के आसपास बेहतर साफ सफाई न होने, जलभराव की समस्या लगातार बढ़ने से भी संचालकों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अम्बेडकरनगर। तेजी से बढ़ती महंगाई व लगातार बढ़ रही जीएसटी दर से होटल, गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट संचालकों के सामने आर्थिक...